Kullu : लाखों की ठगी करने वाला तांत्रिक और उसकी सहयोगी को Police ने Ghaziabad से किया गिरफ्तार

कुल्लूः कुल्लू में ठगी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, रायसन निवासी आरती देवी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह और उसका पति चंडीगढ़ गए थे, तो उनकी गैर हाजरी में उसकी 11वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी ने किसी तान्त्रिक व उसकी सहयोगी को घर पर.

कुल्लूः कुल्लू में ठगी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, रायसन निवासी आरती देवी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह और उसका पति चंडीगढ़ गए थे, तो उनकी गैर हाजरी में उसकी 11वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी ने किसी तान्त्रिक व उसकी सहयोगी को घर पर बुलाकर पूजा-पाठ करवाई थी। तान्त्रिक व उसकी सहयोगी ने शिकायतकर्ता के घर में पूजा पाठ के बहाने से बेटी को ठग करके घर में रखे सारे जेबरात व नकदी को लेकर भाग गए थे। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस थाना कुल्लू में मामला दर्ज क़िया गया।

कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशिष शर्मा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया और आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। ASP आशीष शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता और उसके परिवार को तान्त्रिक व उसकी सहयोगी के एक मोबाईल फोन के अलावा कुछ भी मालूम नहीं था, जिस कारण पुलिस को आरोपियों तक पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल हो गया था। मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए साइबर सेल कुल्लू से सहायता ली गई, जिससे तान्त्रिक व उसके सहयोगी के असली नाम व पता मालूम किए गए।

विशेष पुलिस दल को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बाहरी राज्य दिल्ली, उत्तर-प्रदेश रवाना किया और दोनों आरोपियों को गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश में पकड़कर कुल्लू लाया गया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के पहचान आबिद निवासी संजय कॉलोनी गाजियाबाद तथा नगीना निवासी राम पार्क गाजियाबाद के तौर पर हुई हैं। दोनों आरोपियों के कब्जे से 5,96,000 रुपए बरामद हुए हैं। तान्त्रिक व उसकी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और दोनों आरोपियो से चोरी किए गए जेबरात के बारे में पुछताछ की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News