निशान साहिब चढ़ाने की रस्म में शरीक होने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने मैड़ी में जमाया डेरा

अम्ब : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मैड़ी में जैसे-जैसे होला मोहल्ला मेला मुकाम की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही मेला क्षेत्र में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। मंगलवार को मैड़ी के धार्मिक स्थलों पर निशान साहिब चढ़ाने की रस्म का गवाह बनने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने मैड़ी के मेला क्षेत्र में पहुंच चुके.

अम्ब : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मैड़ी में जैसे-जैसे होला मोहल्ला मेला मुकाम की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही मेला क्षेत्र में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। मंगलवार को मैड़ी के धार्मिक स्थलों पर निशान साहिब चढ़ाने की रस्म का गवाह बनने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने मैड़ी के मेला क्षेत्र में पहुंच चुके है। सोमवार को मेला क्षेत्र में करीब दो लाख श्रद्धालुओं की आमद दर्ज की गई। यहां गुरुद्वारा प्रबंधकों की सरायें व प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए लगाए गए तंबू और धार्मिक डेरों की सराय श्रद्धालुओं से पूरी तरह से भर चुके हैं। होला मोहल्ला मेले में झंडा चढ़ाने की रस्म प्रमुख रस्म मानी जाती है। निशान साहिब का पुराना चोला उतराते समय इसकी कतरन श्रद्धालुओं द्वारा साथ ले जाने का भी प्रचलन है। निशान साहिब की कतरन घर में रखने से बुरी आत्माओं का प्रवेश घर में नहीं होता है।

मेला प्रशासन की भी होगी परीक्षा की घड़ी

नशान साहिब चढ़ाने की रस्म अदा करते समय लाखों श्रद्धालु धार्मिक स्थलों में रहते हैं। इसलिए मंगलवार दोपहर तक मेले का प्रबंधन करना भी प्रशासन के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नही होगा। पिछले आठ दिनों ने दिनरात मेला क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे मेला प्रशासन के लिए भी यह परीक्षा की घड़ी होगी। निशान साहिब चढ़ाने की रस्म में शरीक होने के लिए मैड़ी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इस दौरान किसी भी तरफ की भगदड़ या अनहोनी के अंदेशे से बचा जा सके, इसके लिए सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को खास रणनीति बनाई होगी। मेला प्रशासन के अनुसार इस खास मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों ने भी अपने स्तर पर निशान साहिब चढ़ाने की रस्म निभाने के लिए खास प्रबंध किए हैं। पवित्र पंजा प्रसाद 9 व 10 मार्च की मध्य रात्रि वितरित किया जाएगा। लिहाजा पंजाब से भारी संख्या में श्रद्धालु निशान साहिब रस्म में शामिल होने के लिए यहां पहुंच चुके हैं। सुबह से ही पवित्र चरण गंगा, गुरुद्वारा बेरी साहिब व गुरुद्वारा मंजी साहिब में तिल धरने की जगह तक नहीं थी।

प्रशासन ने की पुख्ता तैयारियां

नशान साहिब चढ़ाने की रस्म निभाने के लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं। झंडा रस्म में शरीक होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मैड़ी के सभी धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किए गए है। मेले में भीड़ के कारण में किसी भी तरह से कोई भगदड़ न मचे इसलिए प्रशासन पूरी तरह से सचेत है। प्रवीण धीमान, सहायक मेला पुलिस अधिकारी मैड़ी एवं एएसपी ऊना।

डीसी ने होली मेला मैड़ी में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

अम्ब उपमंडल स्थित मैड़ी में चल रहे होल्ला मोहल्ला मेला का उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मेला परिसर क्षेत्र का दौरा कर श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान राघव शर्मा ने मेला क्षेत्र में तैनात किए सभी मेला सैक्टर अधिकरियों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एसडीएम अंब विवेक महाजन, डीएसपी अंब वसुधा सूद सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -

Latest News