गगरेट विस् के दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव जोह में एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। तेंदुए का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं वन विभाग ने तेंदुए का शव बरामद कर इसका पोस्टमार्टम करवा दिया है। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के असली कारणों का पता चलेगा।जानकारी के अनुसार जोह गांव के रिजर्व आर वन पजल जंगल मे ग्रामीणों ने सुबह के समय एक तेंदुए को मृत पड़ा हुआ देखा। इसके बाद लोग वहां एकत्र हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। तेंदुए की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बहरहाल तेंदुए का पोस्मार्टम करवा कर वन विभाग की टीम की उपस्थिति में तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
तेंदुए की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के वाद चल ही चल पाएगा ।
पूर्ण चंद रेज आफिसर भरवाई ने वताया कि जोह के रिजर्व जंगल मे मृत अवस्था मे तेंदुआ मिला है जिस की पुलिस में एफआईआर दर्ज व पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार करवा दिया है वाकी मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के वाद चल पाएगी ।