क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार मनाली, होटलों में हुई 70 प्रतिशत बुकिंग

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां शनिवार को बर्फबारी हुई। तो वही क्रिसमस के लिए भी जिला कुल्लू के पर्यटन स्थल तैयार हो चुके हैं। ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो क्रिसमस के लिए यहां पर 70% होटल के कमरे पैक हो चुके हैं। इसके अलावा अभी भी बाहरी राज्यों.

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां शनिवार को बर्फबारी हुई। तो वही क्रिसमस के लिए भी जिला कुल्लू के पर्यटन स्थल तैयार हो चुके हैं। ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो क्रिसमस के लिए यहां पर 70% होटल के कमरे पैक हो चुके हैं। इसके अलावा अभी भी बाहरी राज्यों से सैलानियों का आना लगातार जारी है। ऐसे में वीकेंड के चलते पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की आमद काफी बढ़ गई है। वहीं वाहनों की बात करें तो यहां पर दो दिन के भीतर ढाई हजार से अधिक पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं। जिससे अब मनाली के पर्यटन कारोबार में भी तेजी आई है।

 क्रिसमस के त्यौहार के लिए पर्यटन नगरी मनाली के होटल संचालकों के द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गई है। यहां पर पर्यटन विभाग के द्वारा मनाली के माल रोड पर सैलानियों के लिए कुल्लुवी नाटी का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन निगम के होटल में भी सैलानियों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं रखी गई है। ताकि सैलानी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मना सके। वही, अन्य  होटल में भी सैलानियों के लिए डीजे औऱ कुलवी नाटी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पर्यटन निगम के होटल में क्रिसमस क्वीन का भी चयन किया जाएगा। वहीं अधिकतर होटलों में क्रिसमस से लेकर नए साल तक सैलानियों को विशेष पैकेज भी दिए जा रहे हैं। जिसमें मनाली के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ लाहौल के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर भी शामिल है।

मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर की बात करें तो यहां पर रोजाना 800 से  1 हजार पर्यटक वाहन मनाली का रुख कर रहे है। तो वही, शनिवार को यह आंकड़ा 1500 वाहनों को पार करने की भी उम्मीद है। इसके अलावा अटल टनल को पार कर तीन दिनों के भीतर 8000 पर्यटक वाहन विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं। जिससे लाहौल घाटी में भी सैलानियों का मेला लग गया है।

मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए होटल कारोबारी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। वही उम्मीद है कि क्रिसमस और नए साल के जश्न में सभी होटल पूरी तरह से पैक रहेंगे। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरह के पैकेज भी दिए जा रहे हैं। वही सैलानी भी अब मनाली का रुख कर रहे हैं।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि नए साल व क्रिसमस के लिए पुलिस के द्वारा अतिरिक्त जवानों के तैनाती की जाएगी ताकि ट्रैफिक जाम से सैलानियों को न जूझना पड़े। जगह-जगह पर पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं और सैलानियों से भी आग्रह है कि वे चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहनों को पार्क करें। इसके अलावा मनाली के माल रोड के साथ-साथ अन्य इलाकों में भी गश्त को बढ़ाया जाएगा। ताकि क्रिसमस और नए साल के जश्न में किसी प्रकार का खलल न हो।

- विज्ञापन -

Latest News