विज्ञापन

Manikaran Case : घाटी में तैनात हैं Police फोर्स, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज : SP साक्षी

मणिकर्ण (सृष्टि शर्मा) : मणिकर्ण घाटी में हुई घटना के बाद अब पुलिस की टीम घाटी में तैनात है। एसपी साक्षी ने बताया कि अब घाटी में शांति बनि हुई है। मणिकर्ण में पुलिस फोर्स तैनात है और सभी के लिए शांति बनाई रखने के प्रयास किए जा रहे है। इस घटनाक्रम में एफआईआर दर्ज.

मणिकर्ण (सृष्टि शर्मा) : मणिकर्ण घाटी में हुई घटना के बाद अब पुलिस की टीम घाटी में तैनात है। एसपी साक्षी ने बताया कि अब घाटी में शांति बनि हुई है। मणिकर्ण में पुलिस फोर्स तैनात है और सभी के लिए शांति बनाई रखने के प्रयास किए जा रहे है। इस घटनाक्रम में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। अब सभी जगह के cctv फुटेज खंगाले जा रहे है। इस दौर जो वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाई हुई है, उनके हिसाब से भी आगे आरोपियों को ढूंढने में पुलिस जुटी हुई है।

मणिकर्ण आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सुरक्षा के इंतेजाम किए गए है। अगर कोई भी किसी तरह का कानून का उल्लंघन करता है, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। यहां आने वाले पर्यटकों के पंजीकरण को लेकर भी अब कदम उठाए जा रहे है।

बीते दिनों हुए घटनाक्रम में शरारती तत्वों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि उन लोगों के रुकने की जगह नहीं थी। इसी वजह से उनका पता करने में लोगों को मुश्किल हुई। एसपी ने बताया कि लोगों के पंजीकरण के लिए अब जायदा से ज्यादा लोगों को आग्रह किया गया है। ताकि आगे के फिर ऐसी घटनाएं सामने न आए।

Latest News