गारंटी को लेकर BJP पर मंत्री जगत सिंह नेगी का पलटवार, बोले पांच साल में सभी गारंटी पूरी करेगी सरकार

शिमला (गजेंद्र): भाजपा कांग्रेस की 10 गारंटी को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है और कांग्रेस पर एक भी गारंटी पूरी न करने के आरोप भाजपा बार-बार लगा रही है, जिसके जवाब में बागवानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से अपनी सभी गारंटी.

शिमला (गजेंद्र): भाजपा कांग्रेस की 10 गारंटी को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है और कांग्रेस पर एक भी गारंटी पूरी न करने के आरोप भाजपा बार-बार लगा रही है, जिसके जवाब में बागवानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से अपनी सभी गारंटी पूरी कर रही है। 1 साल के जश्न पर मुख्यमंत्री ने जनवरी महीने से लाहौल स्पीति की महिलाओं को 1500 मासिक पेंशन देने का ऐलान कर दिया है, जबकि दूध की कीमतें भी 6 रुपए बढ़ा दी हैं। आपदा की वजह से गारंटी पूरी करने में थोड़ी देरी हुई है लेकिन सरकार 5 साल में सभी गारंटियां पूरी करेगी।

जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में रही भाजपा सरकार ने 5 साल हिमाचल प्रदेश को कर्ज के बोझ में डुबोया और विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प रहे। भाजपा ने हिमाचल के खजाने को लूटने का काम किया है। कर्मचारियों की देनदारियां अलग से है जिन्हें भाजपा की डबल इंजन सरकार ने नहीं दिया।

वहीं जगत सिंह नेगी ने केंद्र की तरफ से जारी 633 करोड़ की आपदा राहत राशि को ऊंट के मूंह में जीरा करार देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने 10 हजार करोड़ रूपए की राहत राशि की मांग की है, लेकिन केंद्र ने केवल 633 करोड़ की राशि जारी की जो काफी कम है। एक साल के जश्न कार्यक्रम के दौरान भी यह मुद्दा काफ़ी उछला था जिसके चलते केंद्र ने कल ये पैसे जारी किए हैं

- विज्ञापन -

Latest News