विज्ञापन

बिन बाप की बेटी की शादी के लिए मां थी परेशान, मदद के लिए आगे आए समाजसेवी

शादी समारोह के लिए टैंट, बिस्तर और अन्य साजो सजावट का सामान भी उपलब्ध करवाकर बड़ी राहत प्रदान की है। मिली जानकारी के अनुसार

जोगिंदर नगर: मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में बिन बाप की बेटी की शादी के लिए दानवीर फरिश्ता बने हैं। साथ ही प्रशासन भी निर्धन परिवार की ढाल बना है। बेटी की शादी के खर्च को लेकर मां परेशान थी। इसी बीच जोगेंद्रनगर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने राशन की व्यवस्था कर दी। जबकि स्थानीय प्रशासन ने शादी समारोह के लिए टैंट, बिस्तर और अन्य साजो सजावट का सामान भी उपलब्ध करवाकर बड़ी राहत प्रदान की है। मिली जानकारी के अनुसार नेर घरवासड़ा पंचायत से संबंध रखने वाली कृष्णा देवी की बेटी की शादी मार्च माह की आठ तारीख को तय हुई है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने मंडल भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष मेघना ठाकुर के माध्यम से सहायता की गुहार लगाई। इसी बीच रोटरी क्लब के सम्मानित सदस्यों को भी जब जानकारी मिली तो उन्होंने अविलंब शादी समारोह के लिए राशन की व्यवस्था कर डाली और रोटरी के इक्को फ्रैंडली डूना व पत्तल भी उपलब्ध करवाए। वहीं मेघना ठाकुर ने भी अपने और सहयोगी साथियों के साथ धन की व्यवस्था की तो जरूरतमंद परिवार की शादी के लिए काफी हद तक आवश्यक सामान व धाम के लिए राशन की व्यवस्था हो गई है। सोमवार को रोटरी क्लब के पूर्वाध्यक्ष अजय ठाकुर, राम लाल वालिया और रोटेरियन डॉ अनिल चौहान ने बताया कि स्थानीय लोगों के आहवान पर उन्होंने राशन की व्यवस्था जरूरतमंद परिवार के लिए उपलब्ध करवा दी है। मेघना ठाकुर ने बताया कि सभी के सहयोग से बिन बाप की बेटी के लिए कुछ राहत सामग्री उपलब्ध हो गई है। उन्होंने बेटियों की शादी में ऐसे ही बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की मांग की। वहीं एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि प्रशासन के माध्यम से निर्धन परिवार की बेटी की शादी के लिए टैंट, कुर्सियां, बिस्तरें व कुछ शामियाने उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

Latest News