बीते दिनों हुई आपदा से कुल्लू मनाली के रास्तों को भारी क्षति पहुंची थी। जिसके चलते फलों और सब्जियों को बाहरी मंडियों तक पहुंचाने में किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों पंडोह और मंडी के रास्ते टूट जाने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी । जिससे कुल्लू और लाहौल स्पीति के किसानों की सब्जियां लोकल मंडियों में ही सब रही थी। जिसके बाद आज किसानों की इस समस्या को लेकर एक मीटिंग बुलाई गई।
लाहौल पॉटेटो सोसायटी के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने कहा कि रास्तों की खराब स्थिति के चलते किसानों की फसलों को भरी नुकसान पहुंच रहा है। लाहौल स्पीति से आने वाली सब्जियों को आगे मंडियों में भिजवाना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते आज एसपी कार्यालय में एक बैठक की गई। जिस द्वारा किसानों के प्रतिनिधियों और अलग अलग विभागों के अधिकारियों ने किसानों की इस समस्या को लेकर बातचीत की गई। किसानों द्वारा लाहौल और कुल्लू में फसे सब्जियों से भरे वाहनों को कंडी कटौला होकर आगे ले जाने की मांग रखी गई थी। लेकिन इन सब्जियों को छोटे वाहनों में आगे ले जाना संभव नहीं है। इसलिए बड़े वाहनों की व्यवस्था को लेकर मांग रखी गई थी। और इस मीटिंग के बाद निर्णय लिया गया है की सब्जियों के ट्रैकों को शाम 9 भी से 11 बजे तक बजौरा से कंडी कटौला की ओर भेजा जाएगा। जबकि छोटी गाड़ियों में पंडोह के रास्ते से ही सब्जियों को आगे मंडियों तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया है की वह रात 9 बजे से बजौरा के पास अपने सब्जियों से भरे ट्रैकों को लगाना शुरू करदे। ताकि 11 बजे तक इन ट्रकों को आगे भेजा जा सके। और किसानों की सब्जियों को वक्त रहते सब्जी मंडियों तक पहुंचाया जा सके।