नगर परिषद सुजानपुर को मिले चार मनोनीत पार्षद, विधायक राजेंद्र राणा विशेष अतिथि बनकर हुए शामिल

सुजानपुर: नगर परिषद सुजानपुर को सत्तासीन कांग्रेस सरकार की ओर से चार मनोनीत पार्षद मिल गए हैं। चारों मनोनीत पार्षदों को उप मंडल अधिकारी द्वारा उन्हें उनके पद की गोपनीयता की शपथ दिला दी गई है। सचिवालय परिसर सुजानपुर में शपथ समारोह का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्थानीय विधायक राजेंद्र.

सुजानपुर: नगर परिषद सुजानपुर को सत्तासीन कांग्रेस सरकार की ओर से चार मनोनीत पार्षद मिल गए हैं। चारों मनोनीत पार्षदों को उप मंडल अधिकारी द्वारा उन्हें उनके पद की गोपनीयता की शपथ दिला दी गई है। सचिवालय परिसर सुजानपुर में शपथ समारोह का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा उपस्थित हुए उप मंडल अधिकारी हरीश गज्जू ने मनोनीत पार्षदों मे वार्ड नंबर 8 से आशुतोष शर्मा वार्ड नंबर 7 से सुमन अटवाल वार्ड नंबर 5 से संजीव कुमार और वार्ड नंबर 3 से मनजीत कुमार को उनके पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का सुजानपुर प्रशासन की ओर से उप मंडल अधिकारी हरीश गज्जू नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पार्षदों एवं निर्वाचित मनोनीत पार्षदों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया भारी बारिश के बीच विधायक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कार्यक्रम 11:00 बजे शुरू होना था लेकिन मौसम खराब और बारिश के खलल के चलते कार्यक्रम 12:00 बजे शुरू हुआ विधायक राजेंद्र राणा ने अपने संबोधन में चारों मनोनीत पार्षदों को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में नगर परिषद सुजानपुर पहली ऐसी नगर परिषद है जहां सत्तासीन सरकार ने सबसे पहले मनोनीत पार्षद तैनात किए हैं और उन्हें उनके कर्तव्य की जिम्मेवारी सौंप दी गई है उन्होंने कहा कि चुनाव आते रहते हैं जाते रहते हैं कोई व्यक्ति किसी भी पार्टी का हो सकता है चुनाव जीतने के बाद केवल व्यक्ति का कर्तव्य अपने क्षेत्र का विकास करवाना है।

इसलिए पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए सबको इकट्ठा होकर आगे चलना होगा उन्होंने कहा कि पूर्व में जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर थे तो उन्होंने विधानसभा में सुजानपुर शहर के लिए आईपीएच और विधुत विभाग के डिवीजन कार्यालय खोलने की मांग रखी थी जिस पर इन्हें खोला गया था डिनोटिफाई प्रक्रिया में यह कार्यालय भी आए हैं बजट के साथ इन्हें पुनः मुख्यमंत्री ने खोलने की घोषणा की है और यह जल्द सुजानपुर में खोले जाएंगे।

 

- विज्ञापन -

Latest News