विज्ञापन

Nalagarh में धराशायी हुआ 600 साल पुराना ऐतिहासिक किला

सोलनः 15वीं शताब्दी में राजा बिक्रम चंद द्वारा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में निर्मित किले का एक हिस्सा इस क्षेत्र में भारी बारिश के चलते शुक्रवार को धराशायी हो गया। बारिश से किले के पिछले हिस्से के चार कमरों को भारी नुकसान हुआ। क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण किले के एक.

- विज्ञापन -

 

उल्लेखनीय है कि इस किले का निर्माण 1421 में किया गया था। इसे अब एक हैरिटेज होटल में परिवर्तित किया जा चुका है जहां देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां ठहरते भी हैं। छह सौ साल से अधिक पुराने इस किले में अंतिम शासक राजा सुरेंद्र सिंह रहे। उनके बेटे विजेंद्र सिंह ने गद्दी नहीं संभाली लेकिन वह नालागढ़ के पांच बार विधायक निर्वाचित हुये और राज्य सरकार में एक बार मंत्री भी रहे। वर्तमान में यह किला एक हरिटेज रेजार्ट है।

- विज्ञापन -
Image

Latest News