अगस्त के पहले हफ्ते Kullu-Manali सड़कों का जायजा लेने आ रहे हैं Nitin Gadkari, हिमाचल में ऑपरेशन लोटस कभी नही होगा सफल : Vikramaditya Singh

शिमला (गजेंद्र) : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहली अगस्त को कुल्लू-मनाली के दौरे पर आ रहे हैं। गडकरी कुल्लू-मनाली में बारिश से तबाह हुई सड़कों का जायजा लेंगे। पीडब्लूडी मंत्री विक्रमदित्य सिंह ने कहा की नितिन गडकरी हिमाचल की दिल खोल कर मदद करते रहे हैं। इस बार भी उनसे काफी उम्मीदें है की सड़कों.

शिमला (गजेंद्र) : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहली अगस्त को कुल्लू-मनाली के दौरे पर आ रहे हैं। गडकरी कुल्लू-मनाली में बारिश से तबाह हुई सड़कों का जायजा लेंगे। पीडब्लूडी मंत्री विक्रमदित्य सिंह ने कहा की नितिन गडकरी हिमाचल की दिल खोल कर मदद करते रहे हैं। इस बार भी उनसे काफी उम्मीदें है की सड़कों की हालत सुधारने के लिए हिमाचल को पूरी मदद मिलेगी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हिमाचल में ऑपरेशन लोटस और सत्ता परिवर्तन को लेकर दिए ब्यान पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस पार्टी को पांच साल के लिए जनादेश दिया है। सरकार के 40 विधायक हैं। अभी तक भाजपा को सत्ता से बाहर हुए 6 माह ही हुए है सत्ता के लिए इतनी राजनीतिक हवस ठीक नहीं है। सरकार पूरी पांच साल तक चलेगी।

विक्रमदित्य सिंह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं की बयानबाजी को दुर्भाग्य पूर्ण करार दिया है। लोक सभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा विरोधी गठबंधन लगातार मजबूत हो रहा है। 2024 में इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगा।

- विज्ञापन -

Latest News