कुल्लू में एन एस यू आई ने फूंका सांसद कंगना रनौत का पुतला

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के द्वारा जिस तरह से देश के किसानों के प्रति बयान बाजी की जा रही है। उसका एनएसयूआई के द्वारा कड़ा विरोध किया जाता है और मांग की जाती है कि सांसद कंगना रनौत देश के किसानों से जल्द माफी मांगे। इसी मुद्दे को लेकर कुल्लू के राजकीय.

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के द्वारा जिस तरह से देश के किसानों के प्रति बयान बाजी की जा रही है। उसका एनएसयूआई के द्वारा कड़ा विरोध किया जाता है और मांग की जाती है कि सांसद कंगना रनौत देश के किसानों से जल्द माफी मांगे। इसी मुद्दे को लेकर कुल्लू के राजकीय महाविद्यालय में एन एस यू आई के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और सांसद कंगना रनौत का पुतला भी फूंका गया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत का विरोध करते हुए कहा कि वह लंबे समय से तर्कहीन बयान बाजी करती आ रही है और भाजपा के नेता भी उसकी इस बयान बाजी को सही साबित करने की कोशिश करते आए हैं। लेकिन अब एनएसयूआई मामले में बिल्कुल भी चुप नहीं बैठेगी। एनएसयूआई के सोशल मीडिया विंग के नेशनल कन्वीनर अजीत शर्मा ने बताया कि कंगना रनौत इससे पहले भी किसानों के बारे में कई तरह की अपमानजनक बातें कह चुकी है। लेकिन बीते दिनों भी उन्होंने किसानों के बारे में जो शब्द कहे वह बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे में भाजपा के नेता भी इस मामले में अपना पक्ष रखें। क्योंकि कंगना जिस तरह से बयान बाजी कर रही है। उसके प्रति भी भाजपा के नेता बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। कंगना रनौत को इस मामले में देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि किसान देश के अन्नदाता है और किसान अपने हकों के लिए समय-समय पर सरकार से भी मांग उठाते हैं। सांसद कंगना रनौत एक तरफ तो कहती है कि वह पदम श्री अवार्ड से सम्मानित है। लेकिन जिस तरह से उनकी भाषा बयान बाजी की शैली है। वह किसी सभ्य प्रकार की भाषा नहीं है और उन्हें अपने इस तरह के बयान देने के तरीकों को बदलना होगा। वरना देशभर में एन एस यू आई के द्वारा रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News