विज्ञापन

नर्सिंग स्टूडेंट ने World AIDS Day पर निकाली जागरूकता रैली

कुल्लू (सृष्टि) : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे नर्सिंग छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर शहरवासियों को एड्स से बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश चंद मुख्य.

कुल्लू (सृष्टि) : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे नर्सिंग छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर शहरवासियों को एड्स से बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश चंद मुख्य अतिथि थे। चिकित्सा अधीक्षक ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली शहर के अस्पताल रोड, ढालपुर चौक व शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर वापस जिला अस्पताल पहुंच कर संपन्न हुई।

इस दौरान छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर थाम रखे थे और ‘एड्स दिवस पर है नारा, एड्स मुक्त हो विश्व सारा’ का आह्वान करते हुए चल रहे थे। उन्होंने शहरवासियों को बताया कि जागरूकता के अभाव में लोग एड्स का शिकार हो जाते हैं। इससे जागरूक रहकर ही बचा जा सकता है। अगर किसी को एड्स होने का शक है तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच करवाए। समय रहते अगर इसका पता चल जाए तो इसके बढ़ने से रोका जा सकता है। इससे हम दूसरे को भी एड्स से बचा सकते हैं।

एड्स के उपचार के लिए आईसीडीसी सेंटर बनाया गया है। इसमें एड्स मरीजों की काउंसलिंग की जाती है। उपचार के लिए भी कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। चिकित्सा अधीक्षक कुल्लू अस्पताल डा. नरेश चंद ने बताया की ब्लॉक हेडक्वार्टर पर भी लोगों को उपचार की सुविधा दी जा रही है। लोगों को इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। किसी को रक्त चढ़ाने से पहले उसकी जांच की जाए और जांच के बाद किसी को रक्त दिया जाना चाहिए। केवल डिस्पोजेबल सिरिंज का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

Latest News