रामपुर बुशहर (मीनाक्षी): शिमला जिला के रामपुर बुशहर के राजकीय महाविद्यालय में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर- महाविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-2 (संगीत) का आज से शुभारभ हुआ। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्षा चंद्रप्रभा नेगी ने किया । यह संगीत प्रतियोगिता 16 अक्टूबर तक चलेगी । तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से 52 महाविद्यालयों के 6 सो से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस दौरान 9 विभिन्न सांगीतिक विधाओं में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मुख्य अतिथि चंद्रप्रभा नेगी ने कहा ऐसे आयोजनों से छात्रों को एक दूसरे के विधाओं के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान का शुभ अवसर मिलता है। जो हमारी संस्कृति सभ्यता और वेशभूषा को बचाए रखने में भी मददगार साबित होती है।
वहीं रामपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज बसोटिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष अंतर महाविद्यालयो की प्रतियोगिता करवाता है। इसमें चार कैटिगरीज बनाए है। रामपुर बुशहर महाविद्यालय में जो आयोजन हो रहा है वह ग्रुप 2 है। जिसमें सभी प्रतियोगिताएं संगीत से जुड़ी होती है। जिसमें शास्त्रीय ,लोक संगीत, गायन, वादन यानी नौ तरह की प्रतियोगिताएं यहां करवाई जाएगी । इस बार प्रतियोगिता में 52 महाविद्यालय भाग ले रहे हैं। जिसमें स्नातकोतर स्तर के विद्यार्थी भी है। इसमें प्रदेश के कोने-कोने से विद्यार्थी यहां हिस्सा लेने आए हैं। और यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगा।
वहीं इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर योजना ठाकुर ने विभिन्न कॉलेजों से भाग लेने आए छात्रों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि सभी कालेज के छात्र अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे!