विज्ञापन

Peej Paragliding Site से फिर उड़ान भर पाएंगे पर्यटक, 4 महीनों से थी बंद, 1-2 दिन में शुरू होगी साइट

Peej Paragliding Site : कुल्लू में फिर पर्यटकों की आवाजाही शुरू होने लगी है। ऐसे में अब पर्यटकों के द्वारा साहसिक गतिविधियां की जा रही है। कुल्लू की पीज पैराग्लाइडिंग साइट एक अब फिर अब पर्यटकों के लिए शुरू होने वाली है। 15 जुलाई से 15 सितंबर तक बारिश के मौसम के चलते साहसिक गतिविधियों.

- विज्ञापन -

Peej Paragliding Site : कुल्लू में फिर पर्यटकों की आवाजाही शुरू होने लगी है। ऐसे में अब पर्यटकों के द्वारा साहसिक गतिविधियां की जा रही है। कुल्लू की पीज पैराग्लाइडिंग साइट एक अब फिर अब पर्यटकों के लिए शुरू होने वाली है। 15 जुलाई से 15 सितंबर तक बारिश के मौसम के चलते साहसिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया था।

लेकिन कुल्लू में दशहरा उत्सव के चलते सितम्बर में भी कुछ ही दिन पीज की साइट से पैराग्लाइडिंग हुई। पीज साइट का लैंडिंग प्वाइंट ढालपुर मैदान में है। ऐसे में दशहरा की तैयारियों के चले यह साइट बंद रखी गई थी। अब दशहरा उत्सव समाप्त होने के बाद फिर से इस साइट को 4 महीने बाद शुरू किया जाएगा।

Peej Paragliding Site

जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि अब दशहरा उत्सव खत्म होने के बाद मैदानों से दुकानें हटा दी गई है। अब जल्द ही मैदानों की सफाई होने के बाद फिर से पीज की इस साइट को शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए ढालपुर मैदान की स्थिति सही होने ही 1-2 दिन में फिर इस साइट से शुरू किया जाएगा। और पर्यटक फिर से पीज की साइट से उड़ान भर कर ढालपुर मैदान में लैंडिंग कर पाएंगे।

Latest News