Una Police: थाना ऊना के पुलिस एसआईयू की टीम रात को गस्त पर थी तो पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर के आधार पर ऊना हमीरपुर रोड होटल गंगा लोज के पास एक व्यक्ति से पूछताछ की गई तो व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और इस दौरान उसने जैकेट की जेब से एक पुड़ियानुमा वस्तु निकालकर अपने पांव के नीचे छुपा ली।
पुलिस द्वारा पुड़ी की जांच करने पर 4.08 ग्राम हैरोईन/चिट्टा पाया गया। व्यक्ति की पहचान रोहित कुमार पुत्र केशव निवासी गांव टिक्कर राजपूतां, डाकघर बूंबलू जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
दोनों मामलों में आगमी जांच शुरू कर
वहीं थाना अम्ब पुलिस के कर्मचारियों ने भी स्वांनदी अप्पर अन्दौरा में गश्त के दौरान 3.06 ग्राम चिट्टा पकड़ा। आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र सुरिन्द्र कुमार निवासी वार्ड नं. 6 गगरेट तहसील घनारी, जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में आगमी जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े : पुलिस ने गोवंश की तस्करी को किया नाकाम, बचाए 12 गोवंश, तस्कर गिरफ्तार