कुल्लू के ढालपुर मैदान में 13 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। तो वही देव समाज भी इसकी तैयारी में जुट गया है। लेकिन आए दिन सोशल मीडिया में हिंदू संगठनों के द्वारा धरने प्रदर्शन को लेकर जो अपील की जा रही है। उससे देव समाज भी परेशानी में आ गया है। वही देव समाज ने विभिन्न संगठनों से भी आग्रह किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान कोई भी धरना प्रदर्शन ना करें और शांतिपूर्वक तरीके से दशहरा उत्सव को संपन्न होने में अपना सहयोग दें। इसी मुद्दे को लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू देवी देवता कारदार संघ की बैठक भी आयोजित की गई। देवी देवता कारदार संघ के जिला अध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने बताया कि इन दिनों देव समाज के द्वारा दशहरा उत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है। लेकिन जिस तरह से आए दिन प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया में बातें फैलाई जा रही है। उससे देव समाज भी परेशान हो रहा है। ऐसे में सभी संगठनों से आग्रह है कि वह इस तरह के प्रदर्शन की बातें सोशल मीडिया में ना फैलाएं। क्योंकि साल में एक बार ढालपुर में इस दशहरे उत्सव का आयोजन किया जाता है और सरकार तथा प्रशासन भी इसमें अपनी बेहतरीन भूमिका निभाता है। ऐसे में सभी संगठन अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से देव नीति का पालन करें और आपसी भाईचारे को भी बने रखें।