स्वास्थय खण्ड नगरोटा सुरियाँ में 86 बूथों पर पिलाई पल्स पोलियो की दवाई

स्वास्थय खण्ड नगरोटा सुरियाँ में 86 बूथों पर पल्स पोलियो की दवाई पिलाई।

नगरोटा: दो बूंद जिंदगी के पल्स पोलियो अभियान नगरोटा सुरियाँ में बीएमओ डॉक्टर दुष्यंत शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को चलाया गया स्वास्थ्य खण्ड नगरोटा सुरियाँ साथ लगत्ती पंचायतो में जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई जिसमें 86 बूथ लगाए गए थे।

जानकारी देते हुए मेडिकल ऑफिसर ड्रॉक्टर सिमरन सिंह ने बताया कि इस अभियान में350 कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसमे 17 पर्यवेक्षक, मेडिकल ऑफिसर, स्वास्थ्य कर्मी , आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिसमें ,अन्य स्टाफ इस कार्य में लगा हुआ है उन्होंने कहा कि तमाम कार्य छोड़कर सबसे पहले अपने बच्चों को दवाई पिलाये ताकि,

आपका बच्चा स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे।उंन्होने कहा कि हमारे सुपरवाइजर बूथ पर जाकर देखा कि लोगों में अपने छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में काफी उत्स हा देखा गया है लोग खुद पर आकर अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला रहे हैं लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है

- विज्ञापन -

Latest News