रामपुरः राहनुधार में आसमानी बिजली गिरने से 32 भेड़-बकरियों की हुई मौत, मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर के राहनुधार में आसमानी बिजली गिरने से भेड़-बकरियों के मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार शाम हुई भारी बारिश व आसमानी बिजली गिरने से यहां पर 32 भेड़-बकरियां मरने की जानकारी प्राप्त हुई है। जानकारी देते हुए कुहल पंचायत मझौली गांव के स्थानीय.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर के राहनुधार में आसमानी बिजली गिरने से भेड़-बकरियों के मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार शाम हुई भारी बारिश व आसमानी बिजली गिरने से यहां पर 32 भेड़-बकरियां मरने की जानकारी प्राप्त हुई है। जानकारी देते हुए कुहल पंचायत मझौली गांव के स्थानीय निवासी नरसिंह देव शर्मा ने बताया कि जब भेड़ पालक सोहन लाल पुत्र कहांन चंद निवासी मझाली पंचायत कुहल अपनी भेड़ों के साथ शाम के समय राहनुधार में थे, उसी समय यहां पर भारी बारिश हुई और आसमानी बिजली गिरी है, जिससे उनकी भेड़-बकरियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां पर उनकी 32 भेड़ बकरियों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि सुबह होते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच चुके हैं। 11 बजे मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है और आगामी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे में गरिमत रही की भेड़ पालक व अन्य लोगों को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं बता दें कि यह क्षेत्र गांव से दूर है, जहां पर अधिकतर पशु पालक वह भेड़ पालक अपनी बकरियों को चुगाने का कार्य करते हैं, लेकिन अचानक आसमानी बिजली गिरने से क्षेत्र में यह भारी नुकसान हुआ है।

वहीं, इस दौरान तहसीलदार रामपुर भीमसेन नेगी ने बताया कि मौके के लिए राजस्व विभाग की टीम रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर ही इस बात की जानकारी प्राप्त हो पाएगी, कि यहां पर कितनी भेड़-बकरियों को नुकसान हुआ है।

- विज्ञापन -

Latest News