रविंद्र डोगरा फिर बने NCP हिमाचल के चीफ, एनसीपी कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सौंपी जिम्मेदारी

सुजानपुर (गौरव जैन) : एन‌सीपी हिमाचल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हमीरपुर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी रविन्द्र सिंह डोगरा को एक बार पुनः हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया गया है। ये जिम्मेदारी एन‌.सी.पी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी चीफ प्रफुल पटेल ने सौंपी हैं। केंद्र में भाजपा ओर एनसीपी का गठबंधन होने के बाद.

सुजानपुर (गौरव जैन) : एन‌सीपी हिमाचल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हमीरपुर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी रविन्द्र सिंह डोगरा को एक बार पुनः हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया गया है। ये जिम्मेदारी एन‌.सी.पी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी चीफ प्रफुल पटेल ने सौंपी हैं। केंद्र में भाजपा ओर एनसीपी का गठबंधन होने के बाद ये नियुक्ति हुई हैं। बताते चलें कि सांसद प्रफुल्ल पटेल डोगरा को बीते सप्ताह पहले मुम्बई और बीते कल दिल्ली में अपने आवास पर मुलाकात हेतु बुलाया था, जिसके बाद प्रफुल्ल पटेल ने उन्हें पुनः एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।

अपनी नियुक्ति पर रविंद्र डोगरा ने एनसीपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल एवं तमाम पार्टी के गणमान्य एवं शीर्ष नेताओं का धन्यवाद किया हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए डोगरा ने बताया की एन‌सीपी गठबंधन में भाजपा और एनसीपी नेताओं के आपसी समंजस्य और भविष्य में एन‌सीपी को गठबंधन के तहत हिमाचल में कितनी सीटें दी जाएंगी, इस पर बड़ा सवाल हैं। इस पर डोगरा ने पार्टी के आला नेताओं से इस बात पर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है।

डोगरा का कहना है कि भूतकाल में एन‌सीपी यूपीए के साथ थी, तब हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने एनसीपी से मदद तो ली लेकिन एनसीपी हिमाचल के पदाधिकारियों को सरकार में कोई पद या सम्मान नही दिया गया। अब कहीं ऐसा ना हो कि लोकसभा चुनावों में भाजपा हमारी पूरी मदद लें और बाद में उनके नेता हमें तवज्जों ना दें, तो हमें ऐसे गठबंधन का कोई फायदा नहींं हैं।

डोगरा ने शीर्ष नेतृत्व को साफ किया है कि यदि भाजपा बडे़ भाई की भूमिका में है, तो हमें छोटे भाई की भूमिका हिमाचल में निभाने पर कोई एतराज नहीं बशर्तें भाजपा छोटे भाईयों के मान-सम्मान का भी पूरा ख्याल रख तमाम शर्ते उन्होंने निर्धारित किए हैं, जब तक इन बातों पर स्थिति स्पष्ट नहीं होगी तब तक मैं अध्यक्ष पद पूरी तरह ग्रहण नहीं करेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News