वेतन विवाद मामला : सुरक्षाकर्मियों ने CM Sukhu काे सौंपा ज्ञापन, जल्द मांग मानने की जताई उम्मीद

शिमला (गजेंद्र) : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन विवाद का मामला पहुंचा। सुरक्षाकर्मियों का आरोप हैं कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और सुरक्षाकर्मियों के बीच तनातनी के चलते उन्हें समय से वेतन नहीं मिल रहा हैं। बता दें, सुरक्षाकर्मियों का आरोप चिकित्सा अधीक्षक.

शिमला (गजेंद्र) : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन विवाद का मामला पहुंचा। सुरक्षाकर्मियों का आरोप हैं कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और सुरक्षाकर्मियों के बीच तनातनी के चलते उन्हें समय से वेतन नहीं मिल रहा हैं।

बता दें, सुरक्षाकर्मियों का आरोप चिकित्सा अधीक्षक को जय हिंद बोलने पर उपजा था। सारा विवाद चिकित्सा अधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों के जय हिंद बोलने पर नाराजगी जताई थी। आज सुरक्षाकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन दिया हैं और जल्द मांगे मान लिए जाने की उम्मीद जताई हैं।

जानकारी के लिए बता दें, शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षाकर्मियों के जय हिंद कहने प्रतिबंध लगा दिया गया था। यह आरोप सुरक्षाकर्मी यूनियन ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राहुल राव पर लगाए थे। सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि राहुल राव ने उन्हें परिसर में जय हिंद न कहने की हिदायत दी है। सुरक्षाकर्मी अस्पताल प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं। यहां तक की उन्हें वेतन भी समय पर नहीं दिया जा रहा हैं।

- विज्ञापन -

Latest News