संदीपनी ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप, कहा-मित्रों को खुश करने में लगी है सरकार

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपन भारद्वाज ने आज रामपुर में एक पत्रकार वार्ता कर हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास योजना के धन को हिमाचल सरकार द्वारा दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास योजना समापन की ओर अग्रसर है, ऐसे समय में कुछ विधायकों को खुश कराने.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपन भारद्वाज ने आज रामपुर में एक पत्रकार वार्ता कर हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास योजना के धन को हिमाचल सरकार द्वारा दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास योजना समापन की ओर अग्रसर है, ऐसे समय में कुछ विधायकों को खुश कराने के लिए मुख्यमंत्री ने विदेशी दौरे की स्वीकृति दी है। जबकि होना यह चाहिए था कि इस मिशन के तहत बागवानों एवं अन्य इससे जुड़े अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता। वैसे तो इस धन का उपयोग मिशन से जुड़े अधूरे कार्यों को पूर्ण करने में लगाते। लेकिन ऐसे क्षेत्र के विधायको को विदेश भ्रमण पर भेजा जा रहा है, जिन के क्षेत्र में सेब की पैदावार ही नहीं होती है। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक पोषित इस प्रोजेक्ट के धन का कांग्रेस पिछली बार भी दुर्पयोग कर चुकी है। रोग युक्त पौधे लाकर बागवानों के बगीचों में बीमारियां फैलाई। ऐसे में कई बागवानों को नुकसान हुआ है। कई बागवानों को अपने कई बीघा भूमि से सेब के पौधों को उखाड़ने पड़े। उन्होंने आरोप लगाए की सुक्खू की सरकार मित्रों को खुश करने की सरका बन गई है। इस दौरान रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर खुंद भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News