बिजली महादेव रोपवे के विरोध में संघर्ष समिति का हुआ गठन, जल्द होगा प्रदर्शन

कुल्लू (सृष्टि) : बिजली महादेव में लगने वाले रोपवे के विरोध में एक बार फिर से स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया हैं। बिजली महादेव रोपवे निर्माण के विरोध में आज संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है, जिसका अध्यक्ष पुईद पंचायत के प्रधान सर चंद ठाकुर को बनाया गया है और.

कुल्लू (सृष्टि) : बिजली महादेव में लगने वाले रोपवे के विरोध में एक बार फिर से स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया हैं। बिजली महादेव रोपवे निर्माण के विरोध में आज संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है, जिसका अध्यक्ष पुईद पंचायत के प्रधान सर चंद ठाकुर को बनाया गया है और यह फैसला लिया गया है कि आगामी 22 तारीख को बिजली महादेव रोपवे के विरोध में ढालपुर में प्रदर्शन किया जाएगा और केंद्र सरकार से यह मांग रखी जाएगी कि इस रोपवे को जल्द निरस्त किया जाए।

हालांकि रोपवे को लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है और टेंडर भी लगा दिए गए हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि बिजली महादेव रोपवे से स्थानीय लोगों को किसी प्रकार का फायदा नहीं होने वाला हैं। ऐसे में इसे जल्द रद्द किया जाए। संघर्ष समिति के अध्यक्ष सर चंद ठाकुर का कहना है कि देवता बिजली महादेव ने पहले भी देववानी में रोपवे को ना लगाए जाने की बात कही थी ऐसे में इसे जल्द रद्द किया जाना चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News