कांगड़ा (मनोज) : पंजीकृत जिला कांगड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अविनाश वालिया समय-समय पर कांगड़ा के ज्वलंत मुद्दों को उठते रहते हैं। किसी कड़ी में एक खबर को अपने संबंधित समाचार पत्र में प्रकाशित किया था, जिसको लेकर कांगड़ा के वरिष्ठ पत्रकार को धमकी दी और नतीजा भुगतने को तैयार रहने के लिए भी कहा गया हैं। यह बात कांगड़ा के वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष अविनाश वालिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि मैं गत रात्रि लगभग 7:00 बजे अपनी दुकान से अपने घर बालाजी विहार जा रहा था, तो घर के पास ही सामने से दो बाइक सवार जो कि हेलमेट पहने हुए थे, उन्होंने मुझे धमकी भरे शब्दों में कहा कि ह जो आपने खबर लिखी है, उसका नतीजा भुगतने के लिए तैयार हो जाओ और इतना ही कह कर बाइक सवार वहां से रफू चक्कर हो गए।
अविनाश वालिया ने कहा कि मैं लगभग 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूं और आए दिन कांगड़ा शहर व जिला कांगड़ा की समस्या को समय-समय पर उजागर भी करता रहता हूं, जो कि मेरा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह करता हूं कि पत्रकारों को संरक्षण मुहिया करवाया जाए और उनको सामाजिक तत्वों द्वारा मिल रही कथित धमकियों के बारे में भी कड़ा संज्ञान लिया जाए।
उन्होंने कहा कि इसी मध्य नजर में अपनी कंप्लेंट सीएम हेल्पलाइन में भी कर दी है ताकि इस पर उचित कार्रवाई की जा सके और पत्रकार निर्भीकता से अपना कार्य कर सके। इस पर उचित कार्रवाई की जा सके और पत्रकार निर्भीकता से अपना कार्य कर सके। इस बाबत बात करने पर डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि टेलीफोन के माध्यम अविनाश वालिया की शिकायत हमारे पास आई। हमने इस मामले पर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है अगर इनके साथ कोई ऐसा करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाएगी।