सिरमौर : पुलिस ने 3 किलो गांजा और 2 लाख रुपये नकदी के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम ने नाके पर एक वाहन से नकदी और नशीले पदार्थ बरामद किए।

पांवटा साहिब: हिमाचल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिरमौर जिले की विशेष पुलिस टीम ने गांजे का कारोबार करने वाले तीन लोगों को 2.820 किलोग्राम गांजा और दो लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिले की विशेष पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पांवटा के बद्रीपुर में कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं।

सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम ने बद्रीपुर चौक पर एक नाके पर एक वाहन से नकदी और नशीले पदार्थ बरामद किए। पुलिस ने वाहन में सवार आशीष कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, विपिन बासु पुत्र स्वर्गीय बामू राम निवासी गांव ढंडेवारी जिला शिमला और मनजीत सिंह पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव ब्यास तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ पांवटा साहिब आईपीएस अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया है। रिमांड के दौरान तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News