विज्ञापन

हिमाचल के अटल टनल, रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

शिमला: हिमाचल के अटल टनल, रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी होने से अटल टनल होकर छोटे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को अनुमति दी है। चूंकि सड़क पर ब्लैक आइस जमने से वाहनों के स्किड होने का खतरा बना हुआ है।.

- विज्ञापन -

शिमला: हिमाचल के अटल टनल, रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी होने से अटल टनल होकर छोटे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को अनुमति दी है। चूंकि सड़क पर ब्लैक आइस जमने से वाहनों के स्किड होने का खतरा बना हुआ है। वहीं सूबे के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में बुधवार को धूप खिली रही। वही मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 से 18 फरवरी तक लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिले के अलावा चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 15 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

Latest News