Kullu में शुरू हुआ प्रदेश स्तरीय स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम, प्रधानाचार्य और CHT ले रहे प्रशिक्षण

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सभी स्कूल के प्रमुखों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह अपने स्कूल का नेतृत्व व विकास कर सके। इसी उद्देश्य को लेकर कुल्लू के ढालपुर के देव सदन में शिक्षा विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम का.

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सभी स्कूल के प्रमुखों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह अपने स्कूल का नेतृत्व व विकास कर सके। इसी उद्देश्य को लेकर कुल्लू के ढालपुर के देव सदन में शिक्षा विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में 6 जिला के 35 प्रधानाचार्य, हेड मास्टर और सीएचटी भाग ले रहे हैं और वे अपने-अपने जिला में जाकर अन्य शिक्षकों को भी इसके बारे में प्रशिक्षण देंगे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला कुल्लू समग्र शिक्षा अभियान के समन्वयक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला 5 दिनों तक चलेगी और दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा इसके बारे में विशेष रूप से प्रधानाचार्य, हेडमास्टर व एचडी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्रदेश जिला चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति से आए 35 प्रधानाचार्य, हेडमास्टर, सीएचटी भाग ले रहे हैं। यह कार्यशाला 5 दिनों तक चलेगी। इस कार्यशाला में स्कूल में तैनात प्रधानाचार्य किस तरह से एक लीडर की तरह काम कर सकता है और स्कूल के विकास में किस तरह से अपनी भूमिका निभा सकता है। उसके बारे में मंथन किया जाएगा।

वहीं, स्कूल में किस तरह से क्लस्टर स्तर पर काम किया जा सकता है। उसे मजबूत करने के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में हमारा दिल्ली में जो एक विश्वविद्यालय है, जिसका नाम नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन है। यह एनसीईआरटी के तहत कार्य करता है। इसी विश्वविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर इस कार्यशाला में भाग लेने आई है। जो 5 दिन तक यहां पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे और सभी प्रधानाचार्य व हेड मास्टर को लीडरशिप के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News