धर्मशाला: विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में शुमार धर्मशाला स्टेडियम में अब भारत-आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट नहीं खेला जाएगा। अब यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने धर्मशाला की आउटफील्ड खराब होने की वजह से यह फैसला लिया है। इस सूचना से धर्मशाला से लेकर शिमला देश भर के क्रिकेट प्रेमियों में निराशा का आलम है। मैच होने से धर्मशाला व साथ लगते बड़े-छोटे दुकानदारों को बड़ी आस था। यानी मैच होने से करोड़ों को कारोबार होना था, जो अब छिटक गया है। सबसे ज्यादा नुकसान धर्मशाला शहर को उठाना पड़ा है। धर्मशाला के होटलों में ७० फीसदी एडवांस बुकिंग इस मैच के लिए हो चुकी थी, जो कि बुकिंग अब कैंसिल हो गई है। इससे शहर के एक हजार होटल संचालकों में निराशा का आलम है। हद तो इस बात की है कि होटलों में आक्यूपेंसी महज २० फीसदी रह गई है। होटल इंडस्ट्री से जुड़े जानकार इसके कोविड के बाद सबसे बड़ी आर्थिक मार मान रहे हैं। इससे उबरने में इस इंडस्ट्री को कई महीने लग जाएंगे। युवा अजय, राहुल, सपना, आरुषि आदि ने कहा कि इस तरह की चूक जहां भी हुई है, उसका पता सभी लगना चाहिए। इससे पूरे हिमाचल का नुकसान हुआ है।
पर्यटन सीजन से पहले घोर निराशा
धर्मशाला में भारत-आस्टे्रलिया के बीच मैच पहली से पांच मार्च तक होना था। यह समय समर सीजन की शुरूआत माना जाता है। ऐसे में शुरूआती दौर में लगा झटका होटल इंडस्ट्री का भय बिठा गया है। मैच होने से लाखों को कारोबार होना था और हिमाचल की ब्रांडिंग में भी इजाफा होना था। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा कहते हैं कि पहले ही यह इंडस्ट्री नुकसान में चल रही थी। मैच से उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी अधूरी रह गई हैं। सरकारों को इस दिशा में बड़ा कदम उठाना होगा।
नुकसान की भरपाई कठिन
स्मार्ट सिटी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के महासचिव संंजीव गांधी ने कहा कि पहले ही न्यू ईयर और क्रिसमस धीमे रहे हैं। अब मैच भी नहीं हो रहा और बुकिंंग भी हाथ से छिटक गई है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला से लेकर चामुंडा तक के होटलों में काफी जोर से बुकिंग हो रही थी। रेनोवेशन पर खर्च किया जा रहा था। मैच शिफ्ट होने से सब बर्बाद हो गया है।
एचपीसीए के पदाधिकारी खामोश
इस बारे में एचपीसीए के पदाधिकारी खामोश हैं। एचपीसीए के संयुक्त सचिव विशाल पहले ही कह चुके हैं कि बीसीसीआई के कई पैरामीटर होते हैं। इसके अलावा कोई अन्य पदाधिकारी इस मसले पर बोलने को तैयार नहीं है। मंगलवार को ज्यादातर पदाधिकारियों ने मीडिया के फोन पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया। इससे क्रिकेट प्रेमियों में एचपीसीए के प्रति निराशा है।
कोटला के बलजीत ने बताया कि जबसे उन्हें पता चला था कि धर्मशाला में मैच होने वाला है, तब से वह मन बनाए हुए थे कि इस बार जरुर मैच देखने धर्मशाला जाउंगा, लेकिन मैच शिफट होने से बड़ा दुख हुआ नूरपुर के ढसोली के मनीश भारद्वाज ने कहा कि इस बार हमने परिवार संग मैच देखने का प्रोगाम बनाया था। मैच शिफट होने की खबर ने दिल ही तोड़ दिया है।