ननखरी में खुला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का सब सेंटर, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ननखरी में सब सेंटर खोलने से क्रिकेट प्रेमी युवाओं को लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन हिमाचल क्रिकेट अकादमी के माध्यम से उभरते क्रिकेटरों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान कर रहा हैं। ऐसा ही सब सेंटर शिमला जिले के ननखरी में 8 हजार फिट की ऊंचाई पर.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ननखरी में सब सेंटर खोलने से क्रिकेट प्रेमी युवाओं को लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन हिमाचल क्रिकेट अकादमी के माध्यम से उभरते क्रिकेटरों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान कर रहा हैं। ऐसा ही सब सेंटर शिमला जिले के ननखरी में 8 हजार फिट की ऊंचाई पर खोला हैं। ऐसे में क्रिकेट ऐसोसिएशन का उदेश्य है, कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे लाना है और उनकी प्रतिभाओं को उभारना है। यहां पर तीन तहसील के युवा ननखरी, कोटगढ़, कुमारसैन के प्रशिक्षण लेंगे। इन तहसीलों के युवाओं की एक टीम तैयार कर दी गई है, जो गुम्मा में हो रहे जिला स्तर के क्रिकेट मैच में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

वहीं थाना ननखरी के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि ननखरी में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सब सेंटर खोलना युवाओं के लिए बेहतरीन है। उन्होंने बताया कि इससे जहां युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं। उधर क्रिकेट अकादमी के इंचार्ज जब प्रशिक्षण देने वाले जितेंद्र मेहता ने बताया कि यहां पर युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी नशे से भी दूर रह सकती है और पुलिस, आर्मी और फारेस्ट गार्ड जैसी भर्ती में हिस्सा लेने के लिए भी तैयार हो सकतें है। ऐसे में लोगों को अपने बच्चों को यहां पर अधिक से अधिक भेजना चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News