विज्ञापन

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया 68 लाख की लागत से बनी पेयजल योजना का उद्घाटन

हिमाचल: विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज जिला सिरमौर के संगडाह विकास खंड की ग्राम पंचायत भाटन-भुजौंड के अरलु में उठाऊ पेयजल योजना का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर विनय कुमार ने कहा कि 68 लाख से अधिक की लागत से बनी इस पेयजल योजना के कार्यान्वयन से स्थानीय पंचायत के अरलु तथा गतलोग.

हिमाचल: विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज जिला सिरमौर के संगडाह विकास खंड की ग्राम पंचायत भाटन-भुजौंड के अरलु में उठाऊ पेयजल योजना का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर विनय कुमार ने कहा कि 68 लाख से अधिक की लागत से बनी इस पेयजल योजना के कार्यान्वयन से स्थानीय पंचायत के अरलु तथा गतलोग के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने पंचायत भवन भाटन-भुजौंड में लगभग 10 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक केन्द्र पंचायत भवन का भी विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य विकास करना है और विकास में हमारी भूमिका तेज रहेगी तथा स्वच्छ रहेगी। उन्होंने कहा कि संगडाह से डेबरधाट तक सड़क का टैंडर हो चुका है तथा इसका कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त डेबरधाट से सेर-तनदुला सड़क को भी प्राथमिकता मे डाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि डेबरा खड्ड से उठाईं जाने वाली पेयजल योजना को भी प्राथमिकता मे डाल दिया जाएगा। विनय कुमार ने कृषि केन्द्र में तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र में शीघ्र कर्मचारी उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विनय कुमार का जोरदार स्वागत कर उनका आभार भी जताया गया।

Latest News