- विज्ञापन -

मशीनों के माध्यम से मोड़ा जाए पार्वती नदी का रुख और कहा पार्वती नदी का भी हो तटीय करण

कुल्लू(श्रृष्टि): कुल्लू की जिया पंचायत में भी पार्वती और ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है। अब पार्वती नदी के बीच में एक बड़ा टापू बन गया है। जिसके चलते पार्वती नदी का पानी जिया पंचायत को खतरा पैदा कर रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि इस टापू.

- विज्ञापन -

कुल्लू(श्रृष्टि): कुल्लू की जिया पंचायत में भी पार्वती और ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है। अब पार्वती नदी के बीच में एक बड़ा टापू बन गया है। जिसके चलते पार्वती नदी का पानी जिया पंचायत को खतरा पैदा कर रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि इस टापू को नष्ट करने के लिए मशीनरी तैनात की जाए। ताकि बरसात के मौसम में जिया गांव सुरक्षित रह सके। इसी मुद्दे को लेकर जिया पंचायत के ग्रामीणों का एक दल ढालपुर में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू से मांग रखी थी यहां पर मशीनरी तैनात की जाए और पार्वती नदी के पानी को दूसरी और मोड़ा जाए। इसके अलावा जिया पंचायत का दौरा ना करने पर भी जिला प्रशासन के प्रति ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की। जिया पंचायत के प्रधान संजीव कुमार का कहना है कि जिया गांव पार्वती और ब्यास नदी के किनारे पर बसा हुआ है। दोनों ही नदियों से गांव को खतरा है और बरसात के दिनों में इसका काफी नुकसान भी हुआ है। ऐसे में ब्यास नदी के तटीय करण की जो बातें की जा रही है उसके तहत पार्वती नदी का तटीय करण किया जाना चाहिए। वही पार्वती नदी का रुख भी मशीनों के द्वारा मोड दिया जाना चाहिए। क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम कभी बिगड़ सकता है। वहीं पंचायत प्रधान संजीव कुमार ने जिला प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बीते दिनों कई लोगों के घरों में पानी घुस गयाऔर लोगों का इस में खासा नुकसान हुआ लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई भी बड़ा अधिकारी ग्रामीणों का दुख जानने के लिए नहीं पहुंचा है। ऐसे में जिया पंचायत भी कुल्लू विधानसभा का अहम हिस्सा है और इस पंचायत की समस्याओं को जानने के लिए भी अधिकारियों को ग्रामीणों के बीच आना चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News