दर्जनों पंचायतों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ, लगेंगे मल्टी स्पेशलिटी कैंप : आरके नेगी

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : स्वास्थ विभाग रामपुर दो अलग-अलग जगहों पर निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। ये शिविर 13 अक्टूबर को गानवी में लगेगा। जबकि 14 अक्टूबर को तकलेच में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में हर प्रकार की बिमारियों से संबंधित जांच की जाएगी। साथ ही मरीजों.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : स्वास्थ विभाग रामपुर दो अलग-अलग जगहों पर निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। ये शिविर 13 अक्टूबर को गानवी में लगेगा। जबकि 14 अक्टूबर को तकलेच में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में हर प्रकार की बिमारियों से संबंधित जांच की जाएगी। साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की जाएगी। ताकि मरीज को घरद्वार पर ही स्वास्थ संबंधी पूरी सुविधा मिल सके।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Jalandhar कुल्हड़ पिज्जा के बाद अब Ludhiana के इस मशहूर कपल की अश्लील वीडियो हुई लीक, पढ़ें पूरी खबर

इस बात की जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डा. आरके नेगी ने कहा कि पहला शिविर पंद्रहबीस क्षेत्र के गानवी में आयोजित किया जा रहा है। ये शिविर यहां की छ पंचायतों गानवी, जगोरी, क्याव, लबाना सदाना, फांचा, कूट के हजारों ग्रामीणों को घरद्वार पर स्वास्थ सुविधाएं मुहैया करवाएगा। नेगी ने कहा कि इस शिविर में मेडिसीन, हड्डी रोग, स्त्री रोग, आंखों के रोग, सर्जरी, शिशुरोग से संबंधित जांच की जाएगी। इस शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों को तैनात किया जा रहा है ताकि मरीजों की बीमारी को सही ढंग से जांचा जाए। उन्होंने कहा कि दुसरा शिविर तकलेच में 14 अक्तुबर को आयोजित किया जा रहा है।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Kulhad Pizza Viral Video मामले में आया नया मोड़, जानें केस से जुड़ी बड़ी अपडेट

इस शिविर में आठ पंचायतों तकलेच, दरकाली, मुनिश, देवठी, कूहल, काशापाट, बाहली, भड़ावली के हजारों लोगों को फायदा होगा। ये शिविर तकलेच स्थित पीएचसी में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर की खास बात ये है कि ये पूरी तरह से निशुल्क शिविर है। इस शिविर में आने वाले मरीजों की न केवल जांच की जाएगी बल्कि उन्हें निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में विशेषज्ञ डाक्टर शिमला स्थित आईजीएमसी, कोटखाई व अन्य स्थानों से यहां पर आ रहें है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर इस शिविर का फायदा उठाएं।

- विज्ञापन -

Latest News