Rampur में बजरंग दल के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का किया आयोजन

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : बजरंगदल के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश भर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रामपुर के ठाकुर श्री सत्यनारायण मंदिर और रामपुर के अलग अलग प्रखंडों में विहीप द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। पिछले दिनों कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के चुनावी.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : बजरंगदल के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश भर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रामपुर के ठाकुर श्री सत्यनारायण मंदिर और रामपुर के अलग अलग प्रखंडों में विहीप द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। पिछले दिनों कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी। जिसके पूरे देश मे विभिन्न हिन्दू संगठनों और हिन्दू समाज ने विरोध किया था। इसी विरोध के चलते विश्व हिंदू परिषद ने 9 मई को बजरंगदल के सहयोग में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आवाहन किया था। जिसके चलते देश भर में भारी संख्या में हनुमान चालीसा पाठ हुए।

रामपुर के सत्यनारायण मंदिर में भी इसका आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया गया। विश्व हिंदू परिषद रामपुर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि ऐसे राजनीतिक संगठन जो बजरंगदल को बैन करने की बात करते हैं क्या उन्होंने कभी पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों को बैन करने की बात कही।क्या उन्हें ये नही पता कि बजरंगदल देश का सबसे बड़ा सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन है जिसने आज तक 85 लाख गौवंश की रक्षा का कार्य किया है। ये बजरंगदल ही है जिसने हाल ही में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में 1 लाख यूनिट रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया है।

कोविड काल मे भी बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने दिन रात लोगों की सेवा बढ़ चढ़ कर की और ऐसे महान संगठन का अपमान पूरे हिन्दू समाज का अपमान है। बजरंगबली हिंदुओ का बल हैं और उनके नाम से चलने वाला बजरंगदल इस देश का बल है। पूरा हिन्दू समाज बजरंगदल के साथ खड़ा है और भविष्य में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल धर्म रक्षा और राष्ट्र रक्षा हेतु निरंतर कार्य करता रहेगा।

- विज्ञापन -

Latest News