Rahul Gandhi की सदस्यता खत्म कर लोकतंत्र की आवाज नहीं दबाई जा सकती : राजेंद्र राणा

हमीरपुर (कपिल) : विधायक राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को जिलामुख्यालय के परिधि गृह में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिखाए गए अति उतावलेपन को लेकर मोदी सरकार पर सवालों की बौछार की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अदाणी विवाद को लेकर जिस.

हमीरपुर (कपिल) : विधायक राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को जिलामुख्यालय के परिधि गृह में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिखाए गए अति उतावलेपन को लेकर मोदी सरकार पर सवालों की बौछार की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अदाणी विवाद को लेकर जिस तरह राहुल गांधी लगातार संसद में हमलावर हो रहे थे और इस मुद्दे पर जेपीसी गठित ना किए जाने का मामला बार बार उठा रहे थे, उससे भाजपा के भीतर हड़कंप का माहौल था और अदालत के एक फैसले को आधार बनाकर जिस तरह आनन-फानन में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की गई, उससे यह साफ पता चलता है कि भाजपा इस मुद्दे पर बैकफुट पर थी।

राणा ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करके मोदी सरकार ने देश में लोकतंत्र की आवाज को कुचलने का प्रयास किया है, लेकिन मोदी सरकार अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी, क्योंकि राहुल गांधी द्वारा अपनी भारत जोड़ो यात्ना के साथ-साथ संसद में भी जिस तरह विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया जा रहा था और अडानी मामले पर तीखे सवाल पूछे जा रहे थे, वे सवाल और मुद्दे आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं और भाजपा इससे अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती।

- विज्ञापन -

Latest News