हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिजाज़, ऊंचाई वाले इलाकों में हुआ हिमपात

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज़ फिर बदल गया है। बीते कल से जहां ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है वहीं कुल्लू में भी अब बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बदले मौसम से तापमान में भी भरी गिरावट दर्ज की गई है। कुल्लू जिले में जहां निचले.

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज़ फिर बदल गया है। बीते कल से जहां ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है वहीं कुल्लू में भी अब बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बदले मौसम से तापमान में भी भरी गिरावट दर्ज की गई है। कुल्लू जिले में जहां निचले इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं रोहतांग पास में बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए है।

रोहतांग में पर्यटक सर्दियों में हुए ताज़ा हिमपात का लुफ़्त उठा रहे है। रोहतांग पास में सैलानी जहां बर्फ में घूम रहे है। वहीं इन हसीन पलों को भी अपने कैमरे में कैद करने लगे है। अब मौसम बदलने से कुल्लू में सैलानियों के बढ़ने का सिलसिला भी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के 18 अक्टूबर तक खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 19 अक्टूबर से प्रदेश का मौसम सुधरे के आसार जताए जा रहे है।

- विज्ञापन -

Latest News