वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल मामले पर आज HC में हुई सुनवाई, Himachal सरकार ने High Court से मांगा समय

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में छराबड़ा स्थित होटल वाइल्ड फ्लार हॉल पर सरकार बना ओबरॉय ग्रुप मामले पर सुनाई हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार ने होटल के अधिग्रहण को लेकर निकाले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर उच्च न्यायालय के स्टे पर अपना जवाब दायर किया। इस बारे में प्रदेश सरकार के AG अनुप रतन.

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में छराबड़ा स्थित होटल वाइल्ड फ्लार हॉल पर सरकार बना ओबरॉय ग्रुप मामले पर सुनाई हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार ने होटल के अधिग्रहण को लेकर निकाले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर उच्च न्यायालय के स्टे पर अपना जवाब दायर किया। इस बारे में प्रदेश सरकार के AG अनुप रतन ने जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रॉपर्टी को रिज्यूम करने को लेकर जवाब अदालत में दायर किया गया है। मामले में अगली सुनवाई 24 तारीख को होनी हैं। AG अनूप रतन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से कोर्ट के आदेशों के बाद होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल को अधिकार में लेने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए गए थे, जिस पर उच्च न्यायालय ने स्टे कर दिया था। इसके बाद आज इस मामले पर सुनवाई हुई, जिसमें प्रदेश सरकार की ओर से होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल के पुनः अधिग्रहण को लेकर जवाब अदालत में दायर किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि इससे पहले मौखिक रूप में भी सरकार ने होटल वाइल्ड फ्लार हॉल को पुनः अपने अधिकार में लेने की बात कहीं हैं। ऐसे में अब लिखित तौर पर भी सरकार ने इस संपत्ति को अपने अधिकार में लेने को लेकर जवाब अदालत में दायर कर दिया हैं। उन्होंने बताया कि जिन शर्तों पर ओबरॉय ग्रुप को यह संपत्ति दी गई थी।ओबरॉय ग्रुप की ओर से उन शर्तों को पूरा नहीं किया गया, जिसके बाद सरकार ने संपत्ति को पुनः अपने अधिकार में लेने के लिए अदालत से लिखित में मांग की हैं।

- विज्ञापन -

Latest News