पहली बार हो रहे महिला आईपीएल में हिमाचल की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपये था। हरलीन देओल को गुजरात जाएंट्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा है। हरलीन का बेस प्राइज 40 लाख रुपये था। रेणुका प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिनको किसी टीम ने सबसे अधिक रकम चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया है। महिला आईपीएल में डेढ़ करोड़ में रेणुका को खरीदने पर उनकी मां और परिजनों में खुशी की लहर है। रेणुका की मां सुनीता ठाकुर ने बेटी की कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि रेणुका ने पिता का सपना साकार किया है। प्रदेश और देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों और प्रशंसकों की दुआओं के चलते ही उनकी बेटी रेणुका कामयाबी की राह पर आगे बढ़ रही है।