उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, 4 लोगों की हुई मौत अन्य 3 घायल

उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कार रविवार को अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

पौड़ी : उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कार रविवार को अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। आपको बता दें उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मामले की जानकारी देते हुए राज्य आपदा मोचन बल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आज सुबह कोतवाली श्रीनगर द्वारा खिर्सू चौबट्टा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना देते हुए रेस्क्यू को टीम की मांग की गई। जिसपर उप निरीक्षक देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उन्होंने बताया कि उक्त वाहन स्विफ्ट कार में सात लोग सवार थे जो किसी बारात में शामिल होने जा रहे थे। वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर, दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा तीन घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया जबकि घटना में मृत चार लोगों के शवों को भी खाई से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार के आसपास गहन सर्चिंग की गई व प्राप्त आवश्यक सामान को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News