Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘मुझे बच्चा पैदा करना है, जज साहब मेरे पति को जमानत दे दो’…पत्नी ने हाईकोर्ट में रिहाई के लिए दी अर्जी

नेशनल डेस्क: कोर्ट में कई बार ऐसी अजीबो-गरीब याचिकाएं दायर की जाती है जिससे जज भी हैरान रह जाते हैं। कुछ ऐसी याचिका चर्चा में है, जिसमें एक महिला ने पति की जमानत मांगी और उसमें अजीब कारण दिया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर की हाईकोर्ट में महिला ने याचिका दी कि मुझे मां बनना है और बच्चा पैदा करना है इसलिए मेरे पति को जमानत दी जाए।

 

महिला का पति किसी मामले में जेल में हैं और पत्नी उसकी रिहाई चाहती है। महिला ने हाईकोर्ट में पति की जमानत के लिए दी गई अर्जी में राजस्थान हाईकोर्ट के एक आदेश को भी लगाया है, जिसके जरिए उसने दावा किया है कि संतान पैदा करना उसका मौलिक अधिकार है।

 

महिला की ओर से लगाई गई याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस विवेक अग्रवाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय के डीन को पांच डॉक्टरों की टीम गठित कर महिला की जांच करने को कहा है ताकि यह पता चल सके कि वह गर्भधारण करने के लिए फिट है या नहीं। डॉक्टरों की इस टीम में – तीन स्त्री रोग, एक मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सक और एक एंडोक्रोनोलॉजिस्ट को शामिल किया जाएगा। इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी।

Exit mobile version