धनतेरस-दिवाली पर जा रहे हैं खरीदारी करने तो यहा-वहां मत करें गाड़ी खड़ी…वरना लगेगा भारी जुर्माना

नेशनल डेस्क: शुक्रवार को धनतेरस है और रविवार को दिवाली, ऐसे में बाजारों में रौनक बढ़ गई है। खरीददारी के लिए बाजारों में भीड़ अभी से जुटनी शुरू हो गई है। ऐसे में आप भी खरीददारी के लिए गाड़ी से जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।   आप अपनी.

नेशनल डेस्क: शुक्रवार को धनतेरस है और रविवार को दिवाली, ऐसे में बाजारों में रौनक बढ़ गई है। खरीददारी के लिए बाजारों में भीड़ अभी से जुटनी शुरू हो गई है। ऐसे में आप भी खरीददारी के लिए गाड़ी से जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

 

आप अपनी गाड़ी को पार्किंग में ही खड़ी करें, नहीं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर सिर्फ भारी जुर्माना ही नहीं लगेगा बल्कि उनकी गाड़ी को भी उठा लिया जाएगा।

 

ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर कहा कि धनतेरस, दिवाली और भाई दूज के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खासकर बाजार क्षेत्रों के पास रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे। जिन रूट को डायवर्ट किया गया है उनमें अट्टा मार्केट, सेक्टर-27 मार्केट, इंदिरा मार्केट, जीआईपी मॉल, गार्डन्स गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेंटर स्टेज मॉल, शॉपप्रिक्स मॉल, सेक्टर 18 मार्केट के आसपास, लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल, बॉटनिकल गार्डन और होशियारपुर शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा में किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी आदि में ट्रैफिक जाम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था एवं डायवर्जन किए हैं।

 

हेल्पलाइन नंबर जारी

ट्रैफिक संबंधी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर के आस-पास मुख्य मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। इस नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाए जाने पर उनका ई-चालान कर दिया जाएगा। अगर कोई भीड़ में भी गाड़ी रोकता है तो उसका भी चालान कटेगा।

- विज्ञापन -

Latest News