विज्ञापन

उधमपुर के पट्टानगढ़ मे पानी से चलता है सरसो का तेल निकालने वाला कोल्हू, लोगों से सरकार से की ये अपील

उधमपुर : जम्मू के उधमपुर जिले के तहसील लाट्टी के पट्टानगढ़ मे पानी की मदद से सरसो का तेल निकालने वाला कोल्हू चलता है। वहीं स्थानिए लोगों ने बताया के गांव मे जहाँ गाड़िया नहीं पहुँचती है शहर की बड़ी आयल मिल तक सरसो लाना काफी मुश्किल होता है। इस कोल्हू से वह अपने गांव.

- विज्ञापन -

उधमपुर : जम्मू के उधमपुर जिले के तहसील लाट्टी के पट्टानगढ़ मे पानी की मदद से सरसो का तेल निकालने वाला कोल्हू चलता है। वहीं स्थानिए लोगों ने बताया के गांव मे जहाँ गाड़िया नहीं पहुँचती है शहर की बड़ी आयल मिल तक सरसो लाना काफी मुश्किल होता है। इस कोल्हू से वह अपने गांव मे ही शुद्ध सरसो का तेल निकालते है और इसमें बिजली का भी कोई खर्चा नहीं होता है लोगों ने सरकार से यह अपील की है के उन्हें इस काम को और बढ़ाने के लिए कोई आर्थिक मदद दी जाए ताकि वह अपने इस काम को अच्छे से कर पाए।

Latest News