नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास SLINEX 24 (Sri Lanka – India Exercise 2024) का आयोजन 17 से 20 दिसंबर 2024 तक विशाखापत्तनम में किया गया। यह अभ्यास पूर्वी नौसैनिक कमान के तहत दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में हार्बर फेज (17-18 दिसंबर) और दूसरे चरण में सी फेज (19-20 दिसंबर) का आयोजन हुआ।
भारत की ओर से INS सुमित्रा, जो कि पूर्वी बेड़े का हिस्सा है, और विशेष बलों की टीम ने भाग लिया, जबकि श्रीलंकाई नौसेना की ओर से SLNS सायुड़ा, एक ऑफशोर पेट्रोल वेसल और विशेष बलों की टीम ने इस अभ्यास में भाग लिया।
अभ्यास का उद्घाटन समारोह 17 दिसंबर 2024 को हुआ, जिसके बाद हार्बर फेज की शुरुआत हुई, जिसमें दोनों देशों के नौसैनिक कर्मियों के बीच पेशेवर और सामाजिक आदान-प्रदान हुआ। 19 दिसंबर से सी फेज की शुरुआत हुई, जिसमें विशेष बलों द्वारा संयुक्त अभ्यास, तोपबारी, संचार प्रक्रियाएं, नौसैनिक कौशल, नौवहन अभ्यास और हेलीकॉप्टर संचालन शामिल थे।
SLINEX द्विपक्षीय अभ्यास की श्रृंखला की शुरुआत 2005 में हुई थी और तब से यह नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभ्यास ने भारत और श्रीलंका के बीच सामरिक और सामुद्रिक संबंधों को और मजबूत किया है और भारत सरकार के SAGAR (Security and Growth for All in the Region) दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है।