टेस्ला संबंधी दायित्वों के कारण भारत यात्र टाली: एलन मस्क

नई दिल्ली। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उनकी भारत यात्र कंपनी संबंधी भारी दायित्वों के कारण टाल दी गई है। मस्क अप्रैल के चौथे सप्ताह में भारत की यात्र पर आने वाले थे। उन्होंने सोशल नेटर्विकंग मंच ‘एक्स’ पर कहा, दुर्भाग्य से, टेस्ला संबंधी बहुत भारी दायित्वों.

नई दिल्ली। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उनकी भारत यात्र कंपनी संबंधी भारी दायित्वों के कारण टाल दी गई है। मस्क अप्रैल के चौथे सप्ताह में भारत की यात्र पर आने वाले थे। उन्होंने सोशल नेटर्विकंग मंच ‘एक्स’ पर कहा, दुर्भाग्य से, टेस्ला संबंधी बहुत भारी दायित्वों के कारण भारत की यात्र टाल दी है। ..लेकिन मैं इसी वर्ष यात्र के लिए बहुत उत्साहित हूं। इसी महीने मस्क ने अपनी प्रस्तावित भारत यात्र की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

- विज्ञापन -

Latest News