दिल्ली में IS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजधानी में आतंकी नेटवर्क का भंडाफाेड करते हुए आईएसआईएस मॉड्यूल के एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी सहित अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बड़ी खबरें पढ़ेंः जालंधर में 3 बेटियों की हत्या: मां-बाप ही निकले कातिल, जानिए वजह पुलिस ने.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजधानी में आतंकी नेटवर्क का भंडाफाेड करते हुए आईएसआईएस मॉड्यूल के एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी सहित अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बड़ी खबरें पढ़ेंः जालंधर में 3 बेटियों की हत्या: मां-बाप ही निकले कातिल, जानिए वजह

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी का नाम मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा है। पुलिस ने शाहनवाज से पूछताछ के बाद तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। शाहनवाज पर तीन लाख रुपये का इनाम गया था।

बड़ी खबरें पढ़ेंः यूपी में कॉलेज छात्रा के साथ तीन लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार

बताया जा रहा है कि शाहनवाज और एक अन्य को जहां दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीसरे संदिग्ध को दिल्ली के बाहर से दबोचा गया है। यह आतंकी मॉड्यूल उत्तर भारत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

बड़ी खबरें पढ़ेंः WhatsApp ने भारत में रिकॉर्ड 74 लाख से अधिक खातों पर लगाया प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है और राष्ट्रीय राजधानी का रहने वाला है। कुछ समय पहले पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था और तब से वह दिल्ली में ही रह रहा था।

- विज्ञापन -

Latest News