Jail में बंद कैदी पाकिस्तान से मंगवा रहा नशा, इतने गंभीर विषय पर सरकार निष्क्रिय क्यों – High Court

गुरुवार को आदेश के बावजूद गृह सचिव का जवाब न आने पर हाईकोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कैसे इतने गंभीर विषय पर सरकार निष्क्रिय हो सकती है। हाईकोर्ट ने अब गृह सचिव को एक और मौका देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी। जेल में रहते हुए पाकिस्तान से पांच किलो हेरोइन.

गुरुवार को आदेश के बावजूद गृह सचिव का जवाब न आने पर हाईकोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कैसे इतने गंभीर विषय पर सरकार निष्क्रिय हो सकती है। हाईकोर्ट ने अब गृह सचिव को एक और मौका देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी। जेल में रहते हुए पाकिस्तान से पांच किलो हेरोइन व्हाट्सएप के माध्यम से मंगवाने के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद गृह सचिव ने जवाब दाखिल नहीं किया।

हाईकोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कैसे सरकार इतने गंभीर विषय पर निष्क्रिय हो सकती है। ऐसे में हाईकोर्ट ने अब गृह सचिव को एक और मौका देते हुए हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। याचिका दाखिल करते हुए बलदेव सिंह ने एनडीपीएस के मामले में जमानत देने की अपील की थी। सुनवाई के दौरान जब पंजाब सरकार ने जवाब सौंपा तो सामने आया कि याची ने तरनतारन जेल से पाकिस्तान में अपने संपर्क को फोन कर पांच किलो हेरोइन भारत में मंगवाई थी।

यह सामग्री प्राप्त करने वालों को पुलिस ने पकड़ा था जिसके बाद याची की भूमिका सामने आई थी। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर कहा था कि यह बेहद गंभीर मामला है कि जेल में मौजूद एक व्यक्ति पाकिस्तान में अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए नशा भारत मंगवा रहा है। हाईकोर्ट ने इस बारे में गृह सचिव को विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था।

इसके साथ ही यह भी आदेश दिया था कि भविष्य में ऐसा ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, बताया जाए। गुरुवार को आदेश के बावजूद गृह सचिव का जवाब न आने पर हाईकोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कैसे इतने गंभीर विषय पर सरकार निष्क्रिय हो सकती है। हाईकोर्ट ने अब गृह सचिव को एक और मौका देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।

- विज्ञापन -

Latest News