कुल कलां में लगी आग से 175 कनाल गेहूं की फसल जलकर राख

बिश्नाह: अरनिया थाना क्षेत्र के गांव कुल कलां के खेतों में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से किसानों की 175 कनाल जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग लगने की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची तब.

बिश्नाह: अरनिया थाना क्षेत्र के गांव कुल कलां के खेतों में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से किसानों की 175 कनाल जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग लगने की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची तब तक आग बुझााने का मोर्चा ग्रामीणों ने खुद संभाला। किसानों ने जी तोड़ मेहनत करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं रही सही कसर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरी कर दी। वहीं 175 कनाल फसल जलकर राख हो चुकी थी।

दमकल कर्मियों ने खेतों में चारों तरफ पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया नहीं तो साथ लगती सैकड़ों एकड़ फसल भी जल कर राख हो जाती। वहीं पंचायत के सरपंच सुभाष सैनी ने कहा कि किसानों के साथ अक्सर यही होता रहा है जब भी उनकी फसल पककर तैयार होती है कभी बरसात कभी आगजनी से पूरी फसल बर्बाद हो जाती है। सोमवाार को भी कुल कलां पंचायत के खतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग जाने से 200 कनाल के आसपास फसल बर्बाद हो गई । यह आग कुल कलां से शुरू हो कर तीन गांवों में फै ल गई और किसानों की फसल राख हो गई।

वहीं कमलजीत सिंह ने कहा कि किसान कम्बाइन के आने का इंतजार कर रहे थे ताकि गेहूं की फसल काटई जाए पर बिजली की झूलती तारों से निकली चिंगारी से खेतों में आग लग गई, जिससे किसानों की 200 कनाल फसल जलकर हो गई है, जिससे किसान टूट गए है। पिछले वर्ष भी यहां आग लगीथी और 70 कनाल गेहूं जलकर राख हो गई थी। हमारी प्रशासन से अपील है कि प्रशासन मौका देख कर इन किसानों को मुआवजा देना चाहिए, क्योंकि किसानों की गेहूं की फसल जल कर रख हो गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरनिया दीपक कटोच भी मोके पर पहुंचे और आग लगने की जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News