Anti-Narcotics Task Force ने पकड़ी हशीश की खेप, Rajasthan का तस्कर गिरफ्तार

जम्मू: जम्मू कश्मीर से नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ उखाड़ फैंकने के लिए गठित की गई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने एक और बड़ी सफलता अपने नाम करते हुए अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हशीश की खेप बरामद की। एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि राजस्थान के.

जम्मू: जम्मू कश्मीर से नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ उखाड़ फैंकने के लिए गठित की गई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने एक और बड़ी सफलता अपने नाम करते हुए अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हशीश की खेप बरामद की। एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि राजस्थान के बारमेर जिले के रहने वाला रमेश,जो कि एक कुख्यात नारको स्मगलर है, कश्मीर से हशीश की खेप लेकर नेशनल हाईवे 44 से होता हुआ जम्मू से बाहर जा रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ की टीम ने 3 जिलों में नाके लगाकर वाहन की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को नरवाल इलाके में आरटीओ ग्राउंड के पास एक कार में नशीले पदार्थ होने की सूचना मिली। एएनटीएफ के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार की तलाशी ली तो उसमें से 8 किलो 180 ग्राम हशीश बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी जब्त कर लिया।

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए तस्कर के लिंक कई लोगों के साथ है और वह कश्मीर से नशे की खेप लेकर राजस्थान के युवाओं और नशा तस्करों को सप्लाई करने जा रहा था। इस पूरे ऑपरेशन की देखरेख एसएसपी एएनटीएफ विनय शर्मा और डीएसपी शमशेर सिंह ने की। एसएसपी विनय शर्मा ने लोगों से अपील की है कि जम्मू कश्मीर से नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए आगे आए और उन्हें अगर कहीं पर नशे से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस के साथ साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News