पुंछ हमले की जांच में निर्दोष लोगों पर न करें अत्याचार : Farooq Abdullah

श्रीनगरः नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि सुरक्षाबलों को पुंछ आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ अपने अभियान के दौरान निदरेष लोगों को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए। अब्दुल्ला ने यहां हजरतबल मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के बाद पत्रकारों से कहा, कि ‘उन्होंने पुंछ में अभियान शुरू किया.

श्रीनगरः नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि सुरक्षाबलों को पुंछ आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ अपने अभियान के दौरान निदरेष लोगों को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए। अब्दुल्ला ने यहां हजरतबल मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के बाद पत्रकारों से कहा, कि ‘उन्होंने पुंछ में अभियान शुरू किया है। उन्हें निदरेष लोगों को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। यह उनकी गलती थी, उन्हें निदरेष लोगों को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए। यह गलत है और इससे बचना चाहिए।’’

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। राष्ट्रीय राइफल्स के ये जवान आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात थे। अब्दुल्ला ने जामिया मस्जिद में ईद की नमाज पढऩे की अनुमति नहीं दिए जाने पर भी हैरानी जताई।

उन्होंने कहा, कि ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जामिया मस्जिद में ईद की नमाज नहीं पढऩे दी गयी। मुझे लगता कि उन्हें वहां नमाज की अनुमति देनी चाहिए। सरकार कह रही है कि हालात शांतिपूर्ण हैं। फिर क्यों वे नमाज पढ़ने नहीं दे रहे हैं।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हुरियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को नमाज में शिरकत की अनुमति दी जानी चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News