विज्ञापन

नशा के कारोबार का धंधा बदस्तूर जारी है, धड़ल्ले से बिक रहे नशीले प्रदार्थ

लखनपुर : पुलिस सख्ती के बावजूद नशीले पदार्थों की बिक्री का क्रम जारी है। लखनपुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र और कठुआ और उसके आस पास के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से नशे के कारोबार का धंधा बदस्तूर जारी है। शहर के अधिकतर युवा इस सफेद जहर यानी के स्मैक और हीरोईन की चपेट.

- विज्ञापन -

लखनपुर : पुलिस सख्ती के बावजूद नशीले पदार्थों की बिक्री का क्रम जारी है। लखनपुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र और कठुआ और उसके आस पास के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से नशे के कारोबार का धंधा बदस्तूर जारी है। शहर के अधिकतर युवा इस सफेद जहर यानी के स्मैक और हीरोईन की चपेट में पूरी तरह से आ चुके हैं। पड़ोसी राय पंजाब और हिमाचल से कठुआ जिला की सीमाएं जुड़ी हुई हैं और इन्हीं रास्ते से शहर में नशे का व्यापार करने वालों का सीधा संपर्क है। पंजाब से अकसर नशे की खेप लाई जा रही है। जिसे शहर व उसके आस पास के गांवों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। पहले तो इस कारोबर में अधिकतर शहर के युवा ही जुड़े हुए थे लेकिन अब इसके तार गांवों तक भी पहुंच चुके हैं।

लखनपुर के स्थानीय युवा नवीन एब्रॉल, पंकज बक्शी, सनी शर्मा, दर्शन सिंह, तरसेम लाल, ने बताया कि एसएसपी कठुआ शिव देव सिंह जम्वाल ने पूरे जिला मे नशे के विरु द्ध जबरदस्त अभियान चलाया हुआ है पूरे जिला मे पुलिस नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ा हैऔर लखनपुर पुलिस ने काफी सख्ती की हुई हैऔर पूरे जिला मे नशे का व्यापार करने वाले कई नशेड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, लेकिन बावजूद इसके नशीले पदार्थों की बिक्र ी हो रही है। इस नशे को करने वाले युवाओं की उम्र भी कुछ यादा नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि इसका नशा करने वालों में स्कूली एवं कॉलेजों के विद्यार्थी भी अब शामिल हैं। यह मासूम बच्चे दिन प्रतिदिन नशे के इस मक्कड़ जाल में फंसते जा रहे हैं और नशे के सौदागर मासूमों के नशे के दलदल में धकेल कर चांदी कूट रहे हैं।लखनपुर में नशे के बढ़ते व्यापार से युवा पीढ़ी पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

इस बढ़ते नशे के व्यापार से कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रशन चिन्ह लग रहा है। जिला पुलिस को और अधिक सतर्कता दिखानी होगी। क्योंकि आज के समय कई युवा इस नशे के आदी हो चुके हैं। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ परिवार वालों की यह जिमेवारी बनती है कि वह अपने बच्चों की देखरेख करें कि उनका बच्चा क्या कर रहा है किस संगत में है। निश्चित रूप से यह नशा हमारे युवा वर्ग को नुकसान पहुंचा रहा है लेकिन इन मासूमों को इस मक्कडज़ाल से बाहर निकालने के लिए पुलिस को कुछ कड़े कदम उठाने पढेंगे। वही इस संबंध में जब लखनपुर थाना के इंस्पेक्टर सुनील शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि लखनपुर पुलिस ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की हुई है नशे के विरु द्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने जनता से अपील करते हो कहा कि जनता के सहयोग के बिना कुछ नहीं हो सकता इसलिए जनता पुलिस का सहयोग करें कौन कौन-कौन नशे की आपूर्ति करता है नशा कहा बिक रहा है इसकी जानकारी पुलिस को दे तुरंत कार्रवाई होगी। और उन लोगो को नाम गुप्त रखा जाएगा।

Latest News