जम्मू-कश्मीर में कोर्ट सीजर रूम से करोड़ों का सामान चोरी

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में एक अदालत के जब्ती कक्ष से करोड़ों रुपए के सामान की चोरी होने की सूचना मिली है। सूत्रों ने कहा कि, चोरी किए गए सामानों में चार किलो हेरोइन, 1.5 किलो चरस, 500 से अधिक साइकोट्रोपिक ड्रग्स के कैप्सूल के साथ-साथ नकली नोट भी शामिल हैं। यह.

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में एक अदालत के जब्ती कक्ष से करोड़ों रुपए के सामान की चोरी होने की सूचना मिली है। सूत्रों ने कहा कि, चोरी किए गए सामानों में चार किलो हेरोइन, 1.5 किलो चरस, 500 से अधिक साइकोट्रोपिक ड्रग्स के कैप्सूल के साथ-साथ नकली नोट भी शामिल हैं। यह घटना राजौरी कोर्ट परिसर में ‘मलखाना’ कहे जाने वाले अदालती जब्ती कक्ष में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हुई है।

सूत्रों ने कहा कि ऐसी जगह पर चोरी की घटना बहुत आश्चर्यजनक है और यह “अंदरूनी” लोगों की संलिप्तता के बिना संभव नहीं है। बताया जा रहा है कि चोरी सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई है। सूत्रों ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और राजौरी की न्यायपालिका ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है।

- विज्ञापन -

Latest News